MP News : मुरैना। बागेश्वर धाम के प्रमुख पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा कस्बे में आयोजित आशीर्वचन कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज को हिंदू एकता की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, हमें आई लव मोहम्मद से कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन जब आई लव महादेव कहा जाए तो किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बस सनातन की रक्षा चाहते हैं
शास्त्री ने मंच से यह स्पष्ट किया कि वे न तो मुस्लिमों के खिलाफ हैं और न ही ईसाइयों के। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हैं, जबकि वे केवल सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू समाज को एकजुट करने की बात करते हैं।
उन्होंने कहा, “तमिलनाडु में भगवान राम का पोस्टर जलाया गया, यह बहुत दुखद है। अफसोस की बात है कि इस अपमान पर देश में किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा। जो लोग ऐसा करते हैं, वे रावण के वंशज हैं और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
पंडित शास्त्री ने आगे कहा कि अब हिंदू डरने वाला नहीं रहा, वह जाग चुका है और अपने धर्म के सम्मान के लिए खामोश नहीं बैठेगा।
हमें कागजों पर नहीं, दिलों में चाहिए हिंदू राष्ट्र
कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें सरकार के दस्तावेजों में हिंदू राष्ट्र लिखवाने की आवश्यकता नहीं है। उनकी इच्छा है कि हर हिंदू के दिल में हिंदू राष्ट्र की भावना जीवित रहे।
उन्होंने समाज में फैले जात-पात और क्षेत्रवाद पर भी चिंता जताई। कहा कि आज हिंदू समाज बंटा हुआ है। कोई जाति के नाम पर लड़ रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर। अगर अब भी एक नहीं हुए, तो हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। परिवार और भविष्य दोनों नहीं बचेंगे, और देश की हालत कश्मीर जैसी हो सकती है।
बच्चों को संस्कार दो, धर्मविरोधी ताकतें कमजोर होंगी
पंडित शास्त्री ने हिंदू परिवारों से अपील की कि वे अपने बच्चों को केवल धन या कारोबार नहीं, बल्कि संस्कार दें।
उन्होंने कहा, “अगर हमने बच्चों में धर्म और संस्कृति की समझ जगाई, तो कोई भी धर्मविरोधी ताकत उनका मतांतरण नहीं करा पाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि “हमारे पास 33 करोड़ देवता हैं। अगर कम पड़ें तो नया देवता बना लो, लेकिन किसी मजार पर चादर चढ़ाने मत जाओ। सफाई कर्मियों से कराई हनुमान आरती, पदयात्रा की घोषणा
इस आयोजन का आयोजन श्री ऊं मनकामेश्वर महादेव परमार्थ की ओर से किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान जी की आरती जौरा नगर पालिका के 13 सफाई कर्मियों से करवाई।
उन्होंने कहा कि समाज में यह संदेश जाना चाहिए कि हर व्यक्ति ईश्वर की सेवा में समान है, चाहे वह किसी भी वर्ग या पेशे से जुड़ा हो।
शास्त्री ने घोषणा की कि 7 नवंबर से दिल्ली के कात्यायिनी मंदिर से ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ निकाली जाएगी। यह यात्रा 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचकर संपन्न होगी। इस यात्रा का उद्देश्य, उन्होंने कहा, “देशभर में हिंदू समाज में जागरूकता और एकता का संदेश फैलाना है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।