MP : छात्रा ने शिक्षक की हरकतों से तंग आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए चौंकाने वाले खुलासे
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेमरिया क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी ने कथित रूप से शिक्षक के अनुचित व्यवहार से परेशान होकर अपनी जान दे दी। घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और गहरी चिंता पैदा कर दी है।
निजी स्कूल की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार, मामला सेमरिया के संस्कार शिक्षा निकेतन विद्यालय का है। यहां पढ़ने वाली छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को छात्रा का मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट में लिखा है कि शिक्षक उसे डांटने और पीटने के बहाने उससे अनुचित तरीके से शारीरिक संपर्क करता था। छात्रा के मुताबिक, शिक्षक बार-बार उसका हाथ पकड़ता था और अजीब तरह की हरकतें करता था, जिनसे वह बेहद परेशान और भयभीत रहने लगी थी।
हाथ पकड़कर चैलेंज देता था…— सुसाइड नोट की पंक्तियाँ डराती हैं
पुलिस के अनुसार, छात्रा के सुसाइड नोट में शिक्षक के बर्ताव का बारीकी से जिक्र है। नोट में उसने लिखा है—
जब भी शिक्षक उसे मारता या डांटता, वह उसका हाथ पकड़ लेता था।
वह अपनी मुट्ठी बंद कर लेता और छात्रा को चुनौती देता इसे खोलकर दिखाओ।
कई बार वह बेंच के ऊपर बैठकर छात्रा का हाथ पकड़ते हुए कहता देखो, कितना ठंडा है।
छात्रा ने लिखा आखिर यह सब क्या है ? जिससे उसकी मानसिक स्थिति और डर साफ झलकता है।
इन पंक्तियों ने परिवार और स्थानीय समुदाय में आक्रोश को और बढ़ा दिया है।
परिजनों का आरोप घर में बिल्कुल सामान्य थी, स्कूल में हुआ टॉर्चर
छात्रा के परिवार ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि वह घर पर पूरी तरह सामान्य थी और आत्महत्या जैसा कोई संकेत नहीं था। परिवार का आरोप है कि स्कूल में किसी ने उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
उन्होंने पुलिस से छात्रा की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), स्कूल स्टाफ और संबंधित शिक्षक की भूमिका की गहराई से जांच की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की विस्तृत जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहली नजर में मामला गंभीर है, और सुसाइड नोट के आधार पर जांच को कई दिशाओं में आगे बढ़ाया जा रहा है। स्कूल प्रशासन, शिक्षक, दोस्तों और कॉल रिकॉर्ड सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की हर कड़ी को सामने लाया जाएगा।








