होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : तानों और तनाव ने बना दिया दरिंदा : बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी मां-बाप की हत्या !

MP : कटनी जिले में ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : कटनी जिले में सामने आए दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। शुरुआती जांच में यह मामला किसी बाहरी हमलावर का लग रहा था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच ने पूरी कहानी बदल दी। अधिकारियों के अनुसार, मृत दंपति का 19 वर्षीय बेटा अभिषेक ही दोनों की हत्या का असली आरोपी निकला।

खेत की झोपड़ी में मिला दंपति का रक्तरंजित शव

यह सनसनीखेज घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम निगहरा की है। सुबह-सुबह ग्रामीणों ने खेत की झोपड़ी में पति-पत्नी का खून से सना शव देखा तो पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बड़वारा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

पहली नजर में घटना स्थल ऐसा था कि मानो कोई बाहरी व्यक्ति हमला कर गया हो, लेकिन जगह पर जबरन घुसपैठ, तोड़फोड़ या संघर्ष के किसी भी निशान के न मिलने से पुलिस को शुरू से ही शक गहराता गया।

बहन को फोन कर बेटे ने रचा अज्ञात हमलावर वाला ड्रामा

हत्या के बाद अभिषेक ने खुद को बचाने के लिए पूरा नाटक रचा। सुबह उसने अपनी बहन रश्मी को फोन कर घबराए स्वर में बताया कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी।

ग्रामीणों और खेत मालिक के सामने भी उसने यही कहानी दोहराई, ताकि शक किसी बाहरी हमलावर की ओर मुड़ जाए। लेकिन उसकी यह चाल बड़वारा पुलिस की नजरों से ज्यादा देर तक छिप नहीं पाई।

तकनीकी जांच ने खोली परतें, बेटे पर गया शक

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि घटनास्थल से चोरी या लूटपाट जैसी कोई स्थिति नहीं बन रही थी। सभी सामान सही सलामत मिला, जिससे शक और भी पुख्ता हुआ कि मामला घर के ही किसी सदस्य की करतूत है।

बड़वारा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल के अनुसार, पूछताछ के दौरान अभिषेक बार-बार अपने बयान बदल रहा था। उसके हावभाव और असंगत बयान जांच अधिकारियों के लिए बड़ा संकेत बने और पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ शुरू की।

कलह, तनाव और तानों ने युवक को बना दिया हत्यारा

पूछताछ में अभिषेक टूट गया और उसने पुलिस को चौंकाने वाला सच बता दिया।

उसने बताया कि

करीब एक साल पहले हुए एक्सीडेंट के इलाज पर काफी पैसा खर्च हुआ था।

इसी बात पर पिता उसे लगातार ताने देते रहते थे।

पिता की दूसरी शादी के बाद सौतेली माँ प्रभा बाई के साथ उसका विवाद और बढ़ गया था।

रोज़ होने वाले झगड़े और तनाव से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था।

अभिषेक ने कबूल किया कि उसने इसी तनाव में हत्या की योजना बनाई और रात के अंधेरे में कुल्हाड़ी से दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी।

अपराध छिपाने की नाकाम कोशिश, 24 घंटे में सच्चाई उजागर

हत्या के बाद आरोपी युवक ने कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े छिपा दिए और मामले को बाहरी हमले जैसा दिखाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच, कॉल डिटेल और ग्रामीणों से मिली महत्वपूर्ण जानकारी ने उसकी कहानी की परतें खोल दीं।

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा करते हुए अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी, कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!