होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : जूता-छुपाई की रस्म में नेग को लेकर हंगामा, दोनों पक्ष आमने-सामने, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

MP : मध्य प्रदेश के ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में एक शादी समारोह उस समय विवाद में बदल गया, जब परंपरागत जूता-छुपाई की रस्म के दौरान नेग को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामूली मज़ाक के रूप में शुरू हुई यह रस्म अचानक इतना तनावपूर्ण हो गई कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और माहौल पूरी तरह बिगड़ गया।

नेग की रकम पर विवाद, कुर्सियों और पत्थरों से हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार, विवाह समारोह में रस्में सामान्य रूप से चल रही थीं। इसी दौरान जूता-छुपाई की रस्म में साली को नेग की राशि कम लगने पर वधू पक्ष नाराज़ हो गया। पहले हंसी-मजाक में शुरू हुई बहस धीरे-धीरे तकरार में बदल गई और फिर दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए।

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गुस्से में कुर्सी और पत्थर तक चलने लगे। देखते ही देखते वातावरण पूरी तरह अराजक हो गया। इसी बीच एक युवक दूल्हे की तलवार उठाकर इधर-उधर लहराने लगा, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और समारोह में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी घटना

हंगामे की सूचना मिलते ही रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सबसे पहले तलवार को जब्त किया और दोनों पक्षों को समझाते हुए एक-दूसरे से अलग किया। पुलिस की त्वरित हस्तक्षेप के कारण स्थिति और बिगड़ने से बच गई।

इसके बाद एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने दोनों पक्षों के बुजुर्गों से बातचीत की और समझाइश देकर माहौल शांत कराया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति पर पहुंचे और विवाद समाप्त हुआ।

तनाव शांत होने के बाद फिर शुरू हुई शादी की रस्में

पुलिस की मौजूदगी और समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हुई। दोनों परिवारों ने विवाद को भुलाकर फिर से शादी की रस्में आगे बढ़ाईं। हालांकि घटना ने पूरे समारोह की खुशी को कुछ देर के लिए जरूर प्रभावित किया, लेकिन स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया गया।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!