होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

राखी के अवसर पर चली विकास की ट्रेन, सीएम ने बहनों को दिए तोहफे, प्रदेश को मिली तीन रेल सेवाएं !

भोपाल/उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

whatsapp

भोपाल/उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 3 अगस्त को उज्जैन प्रवास पर हैं, जहां उनका पूरा दिन विभिन्न आयोजनों में भाग लेते हुए बीता। वे शनिवार की शाम उज्जैन पहुंचे और रात वहीं विश्राम किया। रविवार सुबह से ही उनका कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई।

महिलाओं के साथ रक्षाबंधन, रोजगार और सशक्तिकरण का संदेश

दिन की शुरुआत नागझिरी क्षेत्र स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री में एक विशेष समारोह से हुई। यहां मुख्यमंत्री ने फैक्ट्री की महिला कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी और मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार प्रदान किए।

गौरतलब है कि इस फैक्ट्री में 1500 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं और यहां निर्मित वस्त्र अमेरिका समेत कई देशों को निर्यात किए जाते हैं। इस मौके पर डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य हर युवा चाहे वह बेटा हो या बेटी—को रोजगार के अवसर देना है। उज्जैन में छात्राओं के लिए एक विशाल हॉस्टल का निर्माण भी हो रहा है, जहां लगभग 4000 महिलाएं रहकर काम कर सकेंगी।

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफे और आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आगामी 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप ₹250 दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त लाडली बहना योजना की मासिक किस्त के रूप में ₹1250 भी उनके खातों में स्थानांतरित किए जाएंगे।

तीन नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत, प्रदेश को मिला रेल का तोहफा

मुख्यमंत्री ने उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन नई ट्रेनों को रवाना किया। इनमें जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस, रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ेंगी। जबलपुर-रायपुर ट्रेन रानी दुर्गावती के गौरवशाली इतिहास से जुड़ाव बढ़ाएगी, जबकि रीवा-पुणे मार्ग रीवा की मां शारदा और चित्रकूट को महाराष्ट्र से जोड़ेगा।

इसके अलावा इटारसी-नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है, जिससे नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा और नागपुर क्षेत्र को रेल यातायात में सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि रेलवे केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि यह संस्कृतियों और समुदायों को जोड़ने का माध्यम है। पटरियों पर चलने वाली ट्रेनें सिर्फ डिब्बों का समूह नहीं, बल्कि आम जन के सपनों की रफ्तार हैं।

केंद्र और राज्य के दिग्गज नेता भी रहे उपस्थित

इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

दिन भर में कई आयोजनों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रविवार का दिन केवल यहीं नहीं थमा। इसके बाद वे नानाखेड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फिर विक्रमादित्य होटल में सिटी प्रेस क्लब के आयोजन में भाग लेंगे।

दोपहर में वे मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे और ग्राम तालोद के राधाकृष्ण गार्डन में एक अन्य आयोजन में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे कालिदास अकादमी में लोक निर्माण विभाग से जुड़े निर्माण कार्यों के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

शाम 4:30 बजे वे होटल अथर्व में होने वाले एक और कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने व्यस्त दिवस का समापन करेंगे।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!