मालथौन से दर्दनाक घटनाएं: अलग-अलग जगहों पर करंट से दो लोगों और दो पशुओं की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर
मालथौन (सागर)। मालथौन थाना क्षेत्र में बुधवार को करंट लगने की तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों और दो मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। इन हादसों ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया, बल्कि बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
खुले तार की चपेट में आकर किशोर की मौत
पहली घटना मालथौन के भेलईया गांव की है, जहां बुधवार सुबह खुले पड़े बिजली के तारों ने एक मासूम की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय राजाबाबू (पुत्र मलखान) जब घर के पास से गुजर रहा था, तभी वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
काम के दौरान युवक की गई जान
दूसरी दुखद घटना मालथौन नगर के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित एक घरेलू स्तर की पैकेजिंग फैक्ट्री की है। यहां वार्ड 4 निवासी सुरेंद्र जैन मिठया रोज की तरह काम कर रहे थे कि अचानक करंट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि वे अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए इस कारखाने में काम करते थे। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
विद्युत विभाग की लापरवाही से दो मवेशियों की मौत
तीसरी घटना ग्राम किशनगढ़ भटनौरा की है, जहां सुबह के समय खेत में चरने गई एक गाय और एक भैंस की बिजली के टूटे तारों से करंट लगने से मौत हो गई।
गांव के ही निवासी प्रमोद पाल के ये मवेशी खेतों में घास चरने गए थे, तभी बिजली का तार टूटकर गिर गया और उसमें करंट प्रवाहित होता रहा। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को समय पर सूचना भी दी, लेकिन समय रहते बिजली बंद नहीं की गई, जिससे ये दोनों मूक पशु बिजली की चपेट में आ गए।
ग्रामीणों में आक्रोश
गांववासियों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर सूचना मिलते ही लाइन काट दी जाती तो इन जानों को बचाया जा सकता था। ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।