खुरई। शहर के शहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेगुवा में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बैंक से लौट रहे दो बाइक सवारों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा – घर लौटते समय चली गई जान
जानकारी के अनुसार, रेगुवा निवासी ग्यारसी अहिरवार अपने बेटे लाखन और मित्र विकास के साथ गुरुवार को सेंट्रल बैंक किसी काम से गए थे। बैंक का कार्य पूरा होने के बाद ग्यारसी और विकास बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे, जबकि लाखन काम के सिलसिले में खुरई में ही रुक गया।
ग्राम रेगुवा के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार (एमपी 40 ZC 2078) ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ग्यारसी अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विकास घायल हो गया, जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पोस्टमार्टम आज होगा, पुलिस ने बाइक जब्त की
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट प्रहलाद यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक का शव सिविल अस्पताल भेज दिया गया है, जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ, आरोपी की गिरफ्तारी जल्द
पुलिस का कहना है कि आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि कार काफी तेज गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी के अनुसार, फरार चालक की पहचान के लिए कार नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में रोष – क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल की मांग
घटना के बाद गांव के लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं रहता, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की है।








