सागर : काम से घर लौट रहे मजदूरों को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, बोलेरो सवार मौके से फरार, ढाना चौकी पुलिस ने जांच शुरू की
सागर। रहली रोड पर ढाना पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही जान चली गई। निर्माण कार्य से लौटते समय उनकी बाइक को तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर दूर जाकर गिरे और गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हुए, लेकिन वे मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान दीना अहिरवार (45 वर्ष) निवासी हर्रा, किशन अहिरवार (50 वर्ष) वार्ड क्र. 5 रहली, और मथुरा (56 वर्ष) निवासी पथरिया दमोह के रूप में हुई है। तीनों मजदूर सागर के साबूलाल मार्केट क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य में लगे हुए थे और रोज की तरह काम खत्म होने पर शनिवार शाम बाइक से अपने घरों की ओर वापस लौट रहे थे।
ढाना के पास रहली रोड पर सामने से आ रही बोलेरो एमपी 15 सीए 8033 ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तीनों मजदूर गंभीर हालत में सड़क पर पड़े थे और बचाया नहीं जा सका।
सूचना मिलते ही ढाना पुलिस चौकी की टीम पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवों को अस्पताल पहुंचाया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे में बोलेरो के पलटने से वाहन सवार लोग भी घायल हुए, लेकिन इलाज के बजाय वे वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले।
पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और घटना के कारणों के साथ-साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








