सागर ज़िले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। लेकिन, पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी के चलते महज 24 घंटे के भीतर इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। चौथे आरोपी की तलाश अब भी जारी है।
क्या हुआ था उस दिन ?
23 जुलाई 2025 की सुबह ग्राम कनैरा गौड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 48 वर्षीय गोरेलाल कुर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर गांव में फैली। मामले की सूचना जैसीनगर थाने में दी गई, जहां मर्ग क्रमांक 00/25 दर्ज कर जांच शुरू हुई।
जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात आगे बढ़ाई, मामला हत्या का निकला। मृतक के रिश्तेदार विनोद कुर्मी ने पुलिस को बताया कि गांव के ही खुमान उर्फ रज्जन कुर्मी, उसकी पत्नी सुनीता और बेटा संदीप—तीनों ने मिलकर मवेशियों की बिक्री से जुड़े पैसों के विवाद में कुल्हाड़ी और डंडों से गोरेलाल की जान ले ली।
साक्ष्यों के दम पर हत्या का केस दर्ज
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 160/2025 के तहत धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में केस दर्ज कर उन्हें खोजने के लिए एक विशेष टीम गठित की। टीम की अगुवाई कर रहे थे उपनिरीक्षक शशिकांत गुर्जर।
खाली इमारत में छिपे थे हत्यारे
पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों के जरिए लगातार सुराग बटोरे। आखिरकार सूचना मिली कि आरोपी गांव के पास एक खंडहर में छुपे हुए हैं। बिना देर किए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनके बताए अनुसार हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की कुल्हाड़ी और डंडे भी बरामद कर लिए गए हैं।
एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर
इस पूरे मामले में अनिल कुर्मी नामक एक और व्यक्ति की भूमिका सामने आई है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसे भी हिरासत में लेने की उम्मीद है।
पुलिस की तेजी की सराहना
एसपी विकास कुमार शाहवाल ने इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि “इस तरह की त्वरित और सटीक कार्रवाई से न केवल अपराधियों में भय पैदा होता है, बल्कि आम जनता का विश्वास भी पुलिस में मजबूत होता है।”
एएसपी लोकेश सिंहा और एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने भी पुलिस टीम को इस सफलता पर बधाई दी और भविष्य में भी इसी तत्परता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
पुलिस की आमजन से अपील
सागर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपकी सतर्कता ही सुरक्षित समाज की नींव बन सकती है।








