सागर। बीते तीन साल पहले तालाब के बीचों बीच बने गंगा मंदिर में जीर्णोद्धार के नाम पर तोड़फोड़ की गई थी लेकिन तीन साल गुजरने के बाद भी अभी तक मंदिर का जीर्णोद्धार नही किया गया है जिससे रैकवार समाज में आक्रोश व्याप्त है इसी को लेकर मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में रैकवार समाज का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचा जिन्होंने मंदिर के अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने का निवेदन जिला प्रशासन के समक्ष किया प्रतिनिधि मंडल में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही महिलाओं का कहना था कि मंदिर के पुनर्निर्माण के नाम पर स्मार्ट सिटी ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी और मंदिर को नया स्वरूप देने की बात कही थी लेकिन पुनर्निर्माण के नाम पर केवल मंदिर के चबूतरे के पिलर बस खड़े किए गए हैं जबकि पूरे मंदिर का निर्माण नही किया गया इसके अलावा महिलाओं ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को गंगा आरती गंगा मंदिर में होती थी लेकिन अब यह प्रथा प्रशासन ने बदल दी है और यह आरती चकराघाट पर शुरू की गई हैं हमारी मांग है कि गंगा मंदिर में ही हर सोमवार को गंगा आरती सम्पन्न कराई जाए।
प्रमुख खबरें








