सागर : गढ़पहरा घाटी के पास में सड़क हादसा, चना बोरी से भरा ट्रक पलटा; चालक व क्लीनर सुरक्षित
सागर। कैंट थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-44 पर शुक्रवार सुबह 7:30 एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार चना बोरियों से भरा ट्रक क्रमांक आरजे-11 जीसी-0368 सागर से ललितपुर की ओर जा रहा था। गढ़पहरा घाटी के पास पहुंचते ही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और चना की बोरियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है।
ट्रक चालक शाहिद खान और क्लीनर साहिल हादसे में सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के आरओ लालू चौधरी, ड्राइवर भानु प्रताप और हेल्पर पुरुषोत्तम अहिरवार मौके पर पहुंचे। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक और क्लीनर को बाहर निकाला। दोनों को प्राथमिक जांच में सकुशल पाया गया।
पेट्रोलिंग टीम ने सड़क पर फैले चना बोरी के कारण बनी बाधा को हटाने का कार्य शुरू कराया, ताकि यातायात प्रभावित न हो।








