होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : आईएएस संतोष वर्मा के बयान पर बवाल,महिलाओं का सड़क पर गुस्सा फूटा, पुतला दहन कर की FIR व निलंबन की मांग

सागर। आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान के बाद मामला लगातार गर्माता जा रहा है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे शहर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़क पर उतरकर कड़ा विरोध जताया। कोतवाली थाने के सामने महिलाओं ने नारेबाजी की और संतोष वर्मा का पुतला दहन कर नाराजगी व्यक्त की।

महिलाओं ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा महिलाओं के सम्मान पर टिप्पणी बेहद गंभीर मुद्दा है। इससे समाज में गलत संदेश जाता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपकर आईएएस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करने और तत्काल निलंबन की मांग की।

महिला संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र होगा। उन्होंने कहा कि जिले में महिला सम्मान से जुड़ी किसी भी तरह की टिप्पणी या व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
घटना के बाद प्रशासनिक हलकों में भी हलचल बढ़ गई है। अब सबकी निगाहें प्रशासन और पुलिस की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!