सागर/बीना। स्थानीय थाना पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अनूप यादव के निर्देशन में की गई। मामला 31 अगस्त का है, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कार पकड़ी थी।
31 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम नौगांव की ओर से एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार आ रही है, जिसमें अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होने पर मेवली पुलिया के पास पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर कार को रोक लिया।
ड्राइवर सीट पर बैठे रवि पिता प्रकाश अहिरवार (निवासी निबोदिया, थाना आगासौद) को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा आरोपी दिलीप साहू मौके से भागने में सफल हो गया था।
कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट और डिग्गी में कुल 126 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही कार UP 16 S 5759 भी जप्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना के बाद से दिलीप साहू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पुलिस लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
सागर कोतवाली पुलिस की मदद से 14 नवंबर को आरोपी दिलीप साहू पिता महेश साहू (29 वर्ष), निवासी ग्राम निवोदिया, थाना आगासौद, जिला सागर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप यादव के साथ शांत भगत, मनोज राय, देवेंद्र सिंह, अविनाश मिश्रा, प्रेमजीत सिंह, भूपेंद्र सोलंकी, तथा सागर कोतवाली के राकेश सिंह, चंदन, केदार और साइबर सेल के सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








