होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : तीन महीने से फरार अवैध शराब तस्करी का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, जेल भेजा गया

सागर/बीना। स्थानीय थाना पुलिस ने ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर/बीना। स्थानीय थाना पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अनूप यादव के निर्देशन में की गई। मामला 31 अगस्त का है, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक कार पकड़ी थी।

31 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम नौगांव की ओर से एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार आ रही है, जिसमें अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होने पर मेवली पुलिया के पास पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर कार को रोक लिया।

ड्राइवर सीट पर बैठे रवि पिता प्रकाश अहिरवार (निवासी निबोदिया, थाना आगासौद) को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा आरोपी दिलीप साहू मौके से भागने में सफल हो गया था।

कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट और डिग्गी में कुल 126 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। साथ ही कार UP 16 S 5759 भी जप्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना के बाद से दिलीप साहू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पुलिस लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

सागर कोतवाली पुलिस की मदद से 14 नवंबर को आरोपी दिलीप साहू पिता महेश साहू (29 वर्ष), निवासी ग्राम निवोदिया, थाना आगासौद, जिला सागर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप यादव के साथ शांत भगत, मनोज राय, देवेंद्र सिंह, अविनाश मिश्रा, प्रेमजीत सिंह, भूपेंद्र सोलंकी, तथा सागर कोतवाली के राकेश सिंह, चंदन, केदार और साइबर सेल के सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!