सागर : खुरई देहात थाना क्षेत्र के पुराने सहोदरा राय वार्ड में रविवार शाम शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने एक दंपती पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में महिला का हाथ टूट गया, जबकि उसके पति को गंभीर चोटें आने पर सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
समझाने गए दंपती पर बरसी लाठियां
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड निवासी कुंवरवाई (50) और उनके पति प्रीतम (52) ने मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा कर रहे कुछ लोगों को शांत कराने की कोशिश की थी। दंपती ने केवल उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन शराब के नशे में चूर हमलावरों को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने अचानक लाठी-डंडों से दंपती पर हमला बोल दिया।
देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों घायलों को बचाया। घायल दंपती को तत्काल सिविल अस्पताल खुरई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि कुंवरवाई के हाथ में फ्रैक्चर है। वहीं, प्रीतम की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच
हमले की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ मारपीट और गंभीर हमले का मामला दर्ज किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराज़गी
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने बताया कि इलाके में अक्सर शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिसके चलते आए दिन विवाद और झगड़े होते रहते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।








