सागर : जैसीनगर थाना क्षेत्र के जेरा रोड पर मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। नवलसा टपरा के पास एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार पिता और उनकी नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की खबर मिलते ही जैसीनगर से 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। ईएमटी राजेंद्र लोधी और एंबुलेंस पायलट अभिषेक साहू ने दोनों घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर पहुंचाया।घायलों की पहचान लक्ष्मण लोधी पिता उदल लोधी (उम्र 35) और उनकी 12 साल की बेटी कल्पना के रूप में हुई है। लक्ष्मण के पैर में गहरी चोट आई है, जबकि कल्पना को भी कई जगह चोट लगी है। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त कार क्रमांक एमपी 13 जेडएल 9173 बेगमगंज की ओर से जैसीनगर की तरफ आ रही थी। वहीं लक्ष्मण लोधी अपनी बेटी के साथ बाइक से जैसीनगर से अपने गांव जेरा लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल पिता-पुत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।