सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र के काली तिगड्डा के पास बुधवार को कार ने मोपेड चालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोपेड सामने से आ रही बाइक में जा लगी। वहीं चालक कार के नीचे आ गया। घटना देख आसपास के मौके पर जमा हो गये, कार चालक को रोका। तभी वह तेज रफ्तार में कार लेकर भाग गया। घटना में कार के नीचे फंसा व्यक्ति करीब 10 फीट पर घिसटता गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान दुर्गा रैकवार उम्र 55 साल निवासी इतवारी टौरी के रूप में हुई है। मृतक की काली तिगड्डा के पास टैंट हाउस दुकान है। घटना के समय वे दुकान से पास में लगे टैंट को देखने जा रहे थे। तभी बस स्टैंड की ओर से आ रही कार ने पीछे से उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मामला दर्ज कर गोपालगंज पुलिस कार की तलाश कर रही है। कार बंडा क्षेत्र की होना बताई जा रही है।
सागर : कार ने मोपेड चालक को रौंदा, मौत, काली तिगड्डा पर हादसा
सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र के ...
[post_dates]

संपादक







