सागर : जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसूर बावरी के पास स्थित बालाजी स्टोन क्रेशर की 40 फीट गहरी खदान में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गुलाब बाई 63 वर्ष पत्नी खिलन गौड़, निवासी ग्राम हथखोह के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अचानक खदान के आसपास भटक रही थी और नीचे गिर गई। थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बालाजी स्टोन क्रेशर की खदान में एक महिला मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। जांच में सामने आया है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी और एक दिन पहले ही अपने घर से गायब हो गई थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि गुलाब बाई मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और अक्सर घर से बिना बताये निकल जाती थी। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला खदान में कैसे गिरी, यह दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है, प्रशासन से खदानों के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की जा रही है।
सागर : 40 फीट गहरी खदान में गिरने से महिला की मौत,पुलिस जांच में जुटी !
सागर : जिले के देवरी ...
[post_dates]

संपादक







