सागर : तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह: बस पलटी, 1 की मौत, 16 घायल
सागर: सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे हीरापुर की साटिया घाटी के मोड़ पर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 30 वर्षीय बस हेल्पर दामोदर लोधी, निवासी दमोह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 अन्य यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक एमपी 21 पी 0786 छतरपुर से दमोह की ओर जा रही थी। यात्रियों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक थी और बस तेज रफ्तार में थी। जैसे ही बस हीरापुर की साटिया घाटी के तीखे मोड़ पर पहुंची, चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक का पिछला हिस्सा बस से टकरा गया और बस असंतुलित होकर पलट गई।
हादसे में मृतक दामोदर लोधी बस के पिछले हिस्से में बैठा हुआ था। और टक्कर के कारण उसके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। शाहगढ़ अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हीरापुर चौकी और शाहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही स्थानीय लोग भी तुरंत मदद के लिए घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया।
कुछ घायल यात्री स्वयं ही सड़क तक पैदल पहुंचे, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायलों में प्रमुख रूप से शामिल हैं
-
संतोष असाटी (50 वर्ष) एवं उनकी पत्नी रमा असाटी (45 वर्ष), निवासी शिक्षक कॉलोनी, दमोह
-
सुनील यादव (35), डगरई वक्सुहा
-
अभिषेक महानन (32) और सत्यराज तिवारी (35), निवासी उड़ीसा
-
परसोत्तम असाटी, असाटी मोहल्ला, दमोह
-
बोरन अहिरवार (17), घोघरा वक्सुहा
-
बड़ी बहू अहिरवार (65), फतेहपुर बटियागढ़
-
सीमा असाटी (55), असाटी मोहल्ला, दमोह
-
लक्ष्मण अहिरवार (55), केवलारी वक्सुहा
-
नारायण राठौर (62), बमौरी बक्सुहा
-
ग़णेश लोघी (55), सुनवाहा
-
गीता अहिरवार (27), गेवलाली वक्सुहा
-
बैजनाथ किशोरी अहिरवार (32), मगोला, दमोह
-
सुगम तिवारी (55), बड़ामलहरा
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस मालिक व चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को दुर्घटना का कारण माना गया है