( सागर ) बीना। कंजिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गांवों से मजदूरी के लिये भोपाल ले जाये गये दो दर्जन से अधिक मजदूरों को कथित तौर पर कर्नाटक में बंधक बना लिया है। आरोप है कि उन्हें बेंगलुरु के आगे एक स्थान पर जबरन काम करवाया जा रहा है और वापस नहीं आने दिया जा रहा है। यह घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है।
मुंगावली निवासी ओमप्रकाश जो मजदूरों को भोपाल ले गया था, ने कंजिया निवासी लक्ष्मी आदिवासी को फोन पर पूरी जानकारी दी। ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें बंधक बनाकर जबरन काम कराया जा रहा है और उन्हें वापस जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। लक्ष्मी आदिवासी ने उप सरपंच शहजाद को सूचित किया, जिन्होंने कंजिया पुलिस चौकी और एसडीएम कार्यालय तक यह मामला पहुंचाया। गुरुवार शाम को मजदूरों के परिजन चिंतित होकर एसडीओपी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से सभी मजदूरों को जल्द से जल्द मुक्त कराने की मांग की।
परिजनों ने बताया कि कर्नाटक में मुकदम ओमप्रकाश के साथ प्रभावती उद्योग, विशाल, गोपी, फूलबाई पति रातू, विमल पिता राजधर, लक्ष्मण, मीराबाई, कलए चिंटू, वती, हीरा, सविता, पुष्पा, पप्पू, लाड़ो, कल्लू, पवन, अजय, प्रताप, दशरथ, विक्की, रतिराम, हरि, पूजा, वर्षा, अंकेश पिता हरि सहित कई मजदूर फंसे हुये हैं। परिजनों ने आशंका जताई कि मजदूरों को खाने पीने की उचित व्यवस्था नहीं मिल रही है और उनके साथ मारपीट हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुये स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि कर्नाटक प्रशासन से तुरंत संपर्क स्थापित कर मजदूरों को सुरक्षित मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। ग्रामीणों और परिवारों ने अपने लोगों की सुरक्षित घर वापसी की गुहार लगाई।
सागर : रोज़गार के नाम पर जाल… बेंगलुरु में जबरन मजदूरी, बीना के परिवारों की रातों की नींद उड़ गई
( सागर ) बीना। कंजिया ...
[post_dates]

संपादक







