सागर/शाहगढ़ : बरायठा सड़क मार्ग में डूडयाखेड़ा के पास हुये एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम चार बजे के दरमियान हुई, जहां एक अज्ञात टेंपो सवारी वाहन ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बाइक सवार 30 वर्षीय अरविंद पिता देवकी आदिवासी अपनी बाइक से शाहगढ़ की तरफ से गुंजौरा रामटोरिया जिला छतरपुर अपने घर की ओर आ रहा था। तभी अचानक सामने से आये वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाईक सवार युवक बेहोश होकर गिर पड़ा, बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को शाहगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर शाहगढ़ अस्पताल पहुंचे घायल के परिजनों ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं घायल युवक ने बताया कि टेंपो वाहन में सवारी ऊपर नीचे और बाहर लटकी हुई थी, टेंपो का नंबर नहीं देख पाया, मौके पर मौजूद लोगों ने भी वाहन की पहचान बताने से इंकार किया। फिलहाल पुलिस में घायल द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
सागर : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
सागर/शाहगढ़ : बरायठा सड़क मार्ग ...
[post_dates]

संपादक







