होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर का एलिवेटेड कॉरिडोर बना मौत का कॉरिडोर: 16 दिन में तीसरी आत्महत्या, दो साल में गई 6 जानें लेकिन बदलाव कुछ न हुआ आखिर क्यों ??

सागर : सागर शहर का ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : सागर शहर का एलिवेटेड कॉरिडोर एक बार फिर चर्चा में है लेकिन वजह विकास या सुगम यातायात नहीं, बल्कि आत्महत्या के लगातार बढ़ते मामले हैं। शनिवार रात एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने इसी कॉरिडोर से तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक, पुरव्याऊ क्षेत्र में रहने वाले चंदन सिंह राजपूत (45) ने देर रात चकराघाट की ओर कॉरिडोर से तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई, उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

रेस्क्यू कर निकाला शव, पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया परिजनों को

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बोट क्लब के कर्मचारियों की मदद से तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद चंदन को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।

16 दिन में तीसरा मामला, दो साल में छठी मौत

चौंकाने वाली बात यह है कि बीते 16 दिन में कॉरिडोर से तालाब में कूदने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 20 जून को जैसीनगर की एक महिला ने छलांग लगाई थी, लेकिन पानी कम होने से उसकी जान बच गई थी। वहीं 30 जून को एक युवती भी तालाब में कूद गई थी, जिसे बोट क्लब के कर्मचारियों ने बचा लिया था।

अगर पिछले दो सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इस कॉरिडोर से छलांग लगाकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 6 हो चुकी है।

इन पुरानी घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

7 जनवरी 2024: बड़ा बाजार क्षेत्र का 20 वर्षीय युवक कॉरिडोर से झील में कूदा, नहीं बचाया जा सका।

26 फरवरी 2024: 22 वर्षीय युवती झील में कूदी, जलकुंभी और कीचड़ के कारण बच गई।

17 अगस्त 2024: गोपालगंज का 15 वर्षीय छात्र झील में कूदा, शव सुबह मिला।

3 अक्टूबर 2024: तिलकगंज निवासी युवक ने स्कूटी कॉरिडोर पर छोड़कर छलांग लगाई, कर्ज से परेशान था।

7 अक्टूबर 2024: रजाखेड़ी निवासी महिला ने घरेलू विवाद के चलते झील में कूदकर जान दे दी।

13 जनवरी 2025: बड़ा बाजार निवासी युवती ने स्कूटी और चप्पल छोड़ कॉरिडोर से छलांग लगाई, शव बाद में झील से बरामद हुआ।

मार्च 2025: 30 वर्षीय महिला ने पारिवारिक झगड़े के चलते छलांग लगाई, समय रहते बचा लिया गया।

16 अप्रैल 2025: एक छात्रा ने परिजनों से विवाद के बाद झील में कूदने की कोशिश की, बच गई।

20 जून 2025: जैसीनगर की महिला ने तालाब में छलांग लगाई, लोगों ने बचा लिया।

सुरक्षा इंतजामों पर सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। न तो किनारों पर ऊंची जालियां हैं और न ही आत्महत्या रोकने के कोई उपाय किए गए हैं। यही वजह है कि कोई भी आसानी से तालाब में छलांग लगा देता है।

कोतवाली टीआई बोले जांच जारी है

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि मृतक की पहचान चंदन सिंह राजपूत के रूप में हुई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ हो पाएगी।

जरूरत है ठोस कदम उठाने की

दो साल में छह मौतें और कई नाकाम कोशिशें साफ संकेत हैं कि अब प्रशासन को इस मौत के कॉरिडोर पर ध्यान देना ही होगा। लोग मांग कर रहे हैं कि कॉरिडोर पर सुरक्षा जालियां लगाई जाएं, CCTV निगरानी बढ़ाई जाए और रात में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि कोई भी अपनी जिंदगी इतनी आसानी से खत्म न कर सके।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!