सागर : शाहगढ़ इलाके में टीकमगढ़ रोड पर नरवां गांव के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक रेत से लदा डंपर यात्री बस को ओवरटेक करने की कोशिश में इतना तेज निकला कि सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
घटना में जख्मी हुए युवकों की पहचान नीलेश अहिरवार, निवासी दीनदयाल नगर सागर और दीपेश ठाकुर, निवासी मकरोनिया सागर के रूप में हुई है। दोनों दोस्त बाइक से सागर से छतरपुर की ओर जा रहे थे, तभी शाहगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस की डायल-100 टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवकों को शाहगढ़ अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों ने दोनों को सागर के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया है।
फिलहाल शाहगढ़ पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरटेकिंग के दौरान लापरवाही से ऐसे हादसे अक्सर हो जाते हैं, जिससे लोग सड़क पर जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं।