सागर: देवरी नगर के पटेल वार्ड में गंदगी और कीचड़ से परेशान लोगों का सब्र आखिरकार टूट गया। मंगलवार को वार्ड के सैकड़ों निवासी कांग्रेस पार्षद त्रिवेंद्र जाट के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कमिश्नर के नाम छह मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।
पार्षद त्रिवेंद्र जाट ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के सीएमओ केएस बघेल पटेल वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह इलाका दलित बाहुल्य है, इसी वजह से यहां की सड़कों और गलियों में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जबकि बाकी वार्डों में बिना अर्जी के काम कराए जा रहे हैं। पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि वार्ड की उपेक्षा बंद नहीं हुई तो वार्डवासी मजबूरन बड़ा आंदोलन करेंगे और नगर पालिका कार्यालय का घेराव करेंगे।
ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड की 12 से ज्यादा कच्ची सड़कों पर कीचड़ और पानी भरा पड़ा है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने मले एरिया, आदिवासी बस्ती, सिलारी क्षेत्र और शांति नगर में 20 ट्रॉली मुरम व डस्ट डलवाने की मांग की है। इसके अलावा हरसिद्धि माता मंदिर तिराहे पर हाईमास्ट लाइट लगाने, बिजली के पांच खंभे खड़े करने, जाम नालियों की सफाई कराने और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को शुरू कराने जैसी जरूरतों को भी प्राथमिकता से पूरा करने की बात रखी गई है।
इस मौके पर सचिन नामदेव, संतोष जाट, फिरोज खान, नरेंद्र विश्वकर्मा, पुंजनी प्रजापति, वीरेंद्र लोधी, भरत ठाकुर, भगवत ठाकुर, भल्लू पटेल और राजेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मामले पर नायब तहसीलदार चंद्रभान दीवान ने भरोसा दिलाया कि ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो काम नगर पालिका के स्तर पर किए जा सकते हैं, उनके लिए सीएमओ को निर्देश दिए जाएंगे ताकि जल्द से जल्द समस्या का हल निकाला जा सके।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।