सागर : केसली थाना इलाके में मंगलवार को पुलिस ने शराब तस्करों की बड़ी खेप पकड़ ली। दरअसल, टड़ा चौकी इंचार्ज लोकेश पटेल को मुखबिर से खबर मिली थी कि ग्राम खमरिया की तरफ से चार लोग एक लाल स्कॉर्पियो में देसी शराब की पेटियां भरकर नन्हीं देवरी की ओर निकल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नन्हीं देवरी-खमरिया रोड पर नाकाबंदी कर दी।
कुछ ही देर में मुखबिर के बताए हुलिये की स्कॉर्पियो आती दिखी। पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी। इसके बाद शुरू हुआ पुलिस और स्कॉर्पियो का पीछा कच्ची सड़कों से होते हुए नन्हीं देवरी गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख तीन लोग खेतों के रास्ते भाग निकले, लेकिन एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम सीताराम पिता नन्हेभाई गौड़ (35) ग्राम जमुनिया जिला रायसेन बताया। स्कॉर्पियो की तलाशी में 20 पेटी देसी लाल मदिरा मसाला शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई गई है। वहीं, स्कॉर्पियो समेत जब्त माल की कुल कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है।
पूछताछ में सीताराम ने बताया कि वह राजा राजपूत, अनुराग गौड़ और रामनरेश चौबे के साथ मिलकर सस्ती शराब खरीदकर बेचने ले जा रहा था। पकड़ी गई स्कॉर्पियो भोपाल पासिंग (एमपी 04 केजी 2933) है, जो राजा राजपूत की बताई जा रही है।
थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि अवैध शराब परिवहन के मामले में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।