खुरई। देहात थाना क्षेत्र के आसौली घाट गांव में शुक्रवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पुराने विवाद को लेकर गांव के सरपंच टीकाराम अहिरवार के परिवार पर हमला कर दिया गया। हमला बोलने वाले चार से पांच लोग बोलेरो वाहन से आए थे और घटना रात करीब 11 बजे हुई। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई।
11 महीने पुराने विवाद को लेकर पहुंचा था दबाव बनाने
सरपंच टीकाराम अहिरवार की बेटी, 22 वर्षीय बबीता अहिरवार ने बताया कि करीब 11 महीने पहले उनके पिता से मारपीट की एक घटना हुई थी। उसी मामले में समझौता करवाने के नाम पर धर्मेंद्र सिंह सहित चार–पांच लोग अचानक घर पहुंच गए।
परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी घर के अंदर घुसते ही बहस करने लगे और तुरंत मारपीट पर उतारू हो गए। आधी रात हुए इस हमले से परिवार दहशत में आ गया और किसी को समझ नहीं आया कि स्थिति कैसे संभालें।
CCTV में पूरी घटना कैद, सुबह थाने पहुंचकर की शिकायत
मारपीट के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि सरपंच टीकाराम रात में थाने नहीं जा सके। सुबह उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी और उनके साथ देहात थाना पहुंचे।
टीकाराम ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
देहात थाना पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी और घटना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी खंगाली जा रही हैं।








