इंदौर के मंगलनाथ रोड स्थित एक विवाह समारोह में सोमवार देर रात अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस टीम के साथ कार्यक्रम में पहुंच गई। बिना कानूनी तलाक लिए दूसरी शादी रचाने की कोशिश कर रहे दूल्हे को जब इसकी भनक लगी, तो वह भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला।
बिना तलाक दूसरी शादी की शिकायत, पत्नी वकील संग थाने पहुंची
यह मामला हातोद के बड़ी कलमेर गांव की रहने वाली राधा उर्फ निशा ने जीवाजीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए उठाया। राधा ने बताया कि उसका पति अजय बंजारा उससे तलाक लिए बिना दूसरी शादी करने की तैयारी में था। उसने पुलिस को बताया कि पिछले कई महीनों से वह अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अजय चोरी-छिपे कहारवाड़ी क्षेत्र की एक युवती से विवाह करने की तैयारी कर रहा था।
शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और राधा, उसके वकील के साथ टीम सीधे रिसेप्शन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई।
रिसेप्शन में पुलिस और पहली पत्नी को देख मचा हड़कंप
सोमवार रात जैसे ही राधा पुलिस के साथ रिसेप्शन में पहुंची, वहां मौजूद मेहमानों में खलबली मच गई। माहौल बदलते देख दूल्हा अजय बंजारा चुपचाप भीड़ में गुम हो गया और कुछ ही क्षणों में स्थल से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर मौजूद दोनों परिवारों को समझाया कि बिना कानूनी तलाक के दूसरी शादी करना कानूनन अपराध है। पुलिस की चेतावनी के बाद दोनों पक्षों ने विवाह समारोह रोकने पर सहमति जताई।
पुलिस ने रोकवाई शादी की सभी तैयारियां, दूल्हे की तलाश जारी
टीआई विवेक कनोड़िया और उनकी टीम ने रिसेप्शन स्थल तथा फेरे होने वाली जगह—दोनों स्थानों पर चल रही पूरी तैयारियाँ तुरंत रुकवा दीं। इसके बाद दोनों परिवारों को थाने बुलाकर स्पष्ट रूप से बता दिया गया कि भारतीय कानून के अनुसार वैवाहिक बंधन खत्म किए बिना दूसरी शादी करना दंडनीय अपराध है।
दूल्हा अजय बंजारा घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं, पहली पत्नी राधा का कहना है कि वह सिर्फ न्याय चाहती है और अपने पति के इस कदम से बेहद आहत है।








