होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर में ताले में बंद मिला स्कूल, अफसर ने गेट तोड़कर पकड़ी शिक्षकों की लापरवाही, प्रभारी निलंबित, कई का कटा वेतन

सागर में ताले में बंद ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर में ताले में बंद मिला स्कूल, अफसर ने गेट तोड़कर पकड़ी शिक्षकों की लापरवाही, प्रभारी निलंबित, कई का कटा वेतन….

सागर। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने जब अचानक शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बम्होरी डूडर का निरीक्षण किया तो वहां का हाल देखकर वे खुद हैरान रह गए। स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लटक रहा था, जबकि आसपास छात्र-छात्राएं और गांव के लोग खड़े थे। अधिकारी ने गांव वालों की मौजूदगी में ताला तुड़वाया और भीतर जाकर हालात देखे।

जांच में सामने आया कि स्कूल में पदस्थ कुल 8 शिक्षकों में से एक तो पहले से अवकाश पर था, लेकिन बाकी सातों कहीं नदारद थे। स्कूल परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली मिली। ग्रामीणों ने भी शिकायत की कि स्कूल न तो वक्त पर खुलता है और न ही सही समय तक चलता है।

मौके पर मिली इस घोर लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक तुलसीराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

यही नहीं, निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल गुड़ा, प्राथमिक शाला गुड़ा, हाईस्कूल डुगांगासरा और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सानौधा में भी शिक्षक अपनी ड्यूटी से गायब मिले। इस लापरवाही की कीमत कई शिक्षकों को भुगतनी पड़ी सुलभा शर्मा, चेतन जैन, स्वीटी राजपूत, नीलेश जैन, ममता श्रीवास्तव, राकेश पटेल, तुलसीराम अहिरवार, सुषमा चढ़ार, सीमा अहिरवार, राखी गौड़ और रिचा द्विवेदी का एक दिन का वेतन काट दिया गया है।

जैन ने साफ कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह और गैरहाजिर शिक्षक बख्शे नहीं जाएंगे।

 

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!