सागर में ताले में बंद मिला स्कूल, अफसर ने गेट तोड़कर पकड़ी शिक्षकों की लापरवाही, प्रभारी निलंबित, कई का कटा वेतन….
सागर। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने जब अचानक शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बम्होरी डूडर का निरीक्षण किया तो वहां का हाल देखकर वे खुद हैरान रह गए। स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लटक रहा था, जबकि आसपास छात्र-छात्राएं और गांव के लोग खड़े थे। अधिकारी ने गांव वालों की मौजूदगी में ताला तुड़वाया और भीतर जाकर हालात देखे।
जांच में सामने आया कि स्कूल में पदस्थ कुल 8 शिक्षकों में से एक तो पहले से अवकाश पर था, लेकिन बाकी सातों कहीं नदारद थे। स्कूल परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली मिली। ग्रामीणों ने भी शिकायत की कि स्कूल न तो वक्त पर खुलता है और न ही सही समय तक चलता है।
मौके पर मिली इस घोर लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक तुलसीराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यही नहीं, निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल गुड़ा, प्राथमिक शाला गुड़ा, हाईस्कूल डुगांगासरा और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सानौधा में भी शिक्षक अपनी ड्यूटी से गायब मिले। इस लापरवाही की कीमत कई शिक्षकों को भुगतनी पड़ी सुलभा शर्मा, चेतन जैन, स्वीटी राजपूत, नीलेश जैन, ममता श्रीवास्तव, राकेश पटेल, तुलसीराम अहिरवार, सुषमा चढ़ार, सीमा अहिरवार, राखी गौड़ और रिचा द्विवेदी का एक दिन का वेतन काट दिया गया है।
जैन ने साफ कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह और गैरहाजिर शिक्षक बख्शे नहीं जाएंगे।