जंगल में बिछा मौत का जाल, मवेशी चराने गए ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
जैसीनगर। जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरा गौंड में बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को हिला दिया। मवेशी चराने जंगल गया एक शख्स लहूलुहान हालत में मिला और जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, उसकी सांसें थम चुकी थीं।
48 वर्षीय गोरेलाल कुर्मी रोज की तरह शाम के समय अपने मवेशियों को लेकर गांव के पास जंगल की ओर निकले थे। लेकिन किसी को यह अंदेशा भी नहीं था कि यह उनका आखिरी सफर होगा।
शाम करीब छह बजे गांव में अफवाह फैलने लगी कि जंगल में कोई व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोरेलाल खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा है और उसकी गर्दन पर गहरी चोट थी। परिजन तुरंत उन्हें निजी वाहन से अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही जैसीनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। गुरुवार को शव का अंतिम परीक्षण करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
इस मामले में गोरेलाल के चचेरे भाई विनोद कुर्मी ने बड़ा आरोप लगाया है। विनोद का कहना है कि मृतक का गांव के ही रज्जन कुर्मी से मवेशियों को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। कुछ समय पहले रज्जन ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। उन्हें शक है कि बुधवार को इसी रंजिश के चलते रज्जन ने जंगल में घात लगाकर गोरेलाल की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। गांव में इस हत्याकांड से भय का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
यह घटना न केवल एक जान का नुकसान है, बल्कि यह उस ग्रामीण तनाव का प्रतीक भी बन गई है, जो मामूली विवादों से शुरू होकर खून-खराबे में तब्दील हो जाते हैं।








