( सागर ) मालथौन। बांदरी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस अब तक किसी भी मामले में स्पष्ट सुराग नहीं जुटा सकी है। ताजा मामला 26 नवंबर की रात रजवांस में सामने आया, जहां नगर परिषद बरोदिया कलां की उपाध्यक्ष संगीता प्रदीप दुबे के बंद पड़े घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर लगभग 10 लाख रुपये के सोना–चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर की सुरक्षा व्यवस्था को निशाना बनाया। सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय कर एलसीडी बाहर फेंक दी गई और रिकॉर्डिंग पूरी तरह हटा दी गई, जिससे जांच बेहद मुश्किल हो गई है। चोरी रात के समय होने की आशंका जताई जा रही है।
चार महीनों में रजवांस व आसपास से 5 बड़ी चोरी
पिछले चार महीनों में इस क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का लगातार सिलसिला जारी है। प्रमुख मामले इस प्रकार हैं
अगस्त : सौदान सिंह राजपूत की दुकान से लगभग 1 लाख की चोरी
सितंबर : कैलाश घोषी की ट्राली चोरी
अक्टूबर : राजकुमार रिछारिया के 30 क्विंटल सोयाबीन चोरी, लाखों का नुकसान
16 अक्टूबर : झीकनी में 8 तोला सोना और 2 किलो चांदी, लगभग 9 लाख की चोरी
26 नवंबर : संगीता दुबे के घर से लगभग 10 लाख के जेवर चोरी
इन सभी मामलों में अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है।
जांच में कई टीमें जुटीं, लेकिन लोग असुरक्षित
चोरी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और तकनीकी टीम को लगाया गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, हालांकि रिकॉर्ड हटाए जाने से जांच धीमी पड़ गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस की गश्त बेहद कमजोर है। रजवांस चौकी की स्थिति खराब बताई जा रही है। न भवन, न वाहन, न प्रभारी, 40 गांव और एक नगर सिर्फ दो पुलिसकर्मियों के भरोसे।
लोगों का कहना है कि जब भाजपा नेता और नगर परिषद उपाध्यक्ष के घर पर चोरी संभव है, तो आम परिवार खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें। लगातार हो रही घटनाओं ने इलाक़े में दहशत का माहौल बना दिया है।
नागरिकों की मांग
स्थानीय निवासियों ने पुलिस अधीक्षक से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है। पुलिस जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।








