होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

दिनदहाड़े लूट की वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Sagar : दिनदहाड़े लूट की ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

Sagar : दिनदहाड़े लूट की वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

सागर, रहली। रहली थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरचुआ निवासी गब्बर गौड़ के साथ 25 मई की दोपहर करीब 1.50 बजे लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। गब्बर मजदूरी के पैसे लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी बगासपुरा के पास वर्मन बाबा की टपरिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

एक बदमाश के हाथ में लाठी थी। तीनों ने गब्बर को जबरन जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान एक बदमाश ने कमर से चाकू निकालकर गब्बर के बाएं पैर की जांघ में हमला कर दिया। जब उसने बचने की कोशिश की, तो उसके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से लगभग 8 से 10 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर रहली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 318/25 धारा 126(2), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

30 मई को मिली कामयाबी

पांच दिन की जांच के बाद पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक ग्राम छिरारी में गौशाला के पास चांदपुर रोड पर खड़े हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में युवकों ने अपने नाम पवन अहिरवार (19) निवासी छिरारी और गोरेलाल उर्फ आकाश अहिरवार (23) निवासी शाला मोहल्ला, गौरझामर बताए। दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उन्होंने खुलासा किया कि वारदात के दौरान चाकू और लाठी का प्रयोग किया गया और लूट के पैसे आपस में बांटे गए।

पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर ग्राम बगासपुरा में गढ़ा बब्बा की पुलिया के नीचे से लाठी, चाकू, मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। साथ ही यह भी सामने आया कि गोरेलाल उर्फ आकाश खेराने रोड पर हुई एक अन्य घटना में भी फरार था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

 

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!