होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : चांदवर में दो भाइयों की चाकू मारकर हत्या, मुख्य आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सागर : जमीन विवाद से ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर : जमीन विवाद से भड़की मारपीट ने दोहरी हत्या का रूप लिया, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दीपेश और आकाश ने दम तोड़ा….जी हां सागर जिले के ग्राम चांदवर में जमीन को लेकर हुए विवाद से उपजा तनाव बुधवार रात दोहरी हत्या में बदल गया। घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को केंद्रीय जेल सागर भेज दिया गया।

मामले की शुरुआत 29 नवंबर को हुई, जब फरियादी अभिषेक (पिता हरिदास धानक, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चांदवर) ने थाना सानौधा में शिकायत दर्ज कराई। अभिषेक ने बताया कि वह मजदूरी कर लौट रहा था। चांदवर के तिराहे के पास यात्री प्रतीक्षालय के समीप पहुंचने पर उसने अपने भाइयों दीपेश धानक और आकाश उर्फ आशिक धानक पर हमला होते देखा। आरोप था कि सचिन धानक और सुरेश धानक ने पुरानी जमीन संबंधी रंजिश के चलते दोनों भाइयों पर चाकू से वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज सागर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने पहले से दर्ज प्रकरण अपराध क्रमांक 356/25 में धारा 103(1) बीएनएस सहित संबंधित धाराओं का इजाफा किया।

घटना के बाद पुलिस लगातार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी रही। मुखबिर की सूचना पर उसी दिन ग्राम चांदवर से आरोपी सचिन (19 वर्ष, पिता सुरेश धानक) और सुरेश (50 वर्ष, पिता कलू धानक) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी जब्त किए गए।

फरियादी पक्ष ने अन्य नाम जोड़ने की मांग को लेकर आवेदन भी दिया है, जिस पर पुलिस ने कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों की जांच कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों को 30 नवंबर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल सागर भेजने के आदेश दिए गए। जाँच और गिरफ्तारी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लोकेश कुमार सिन्हा और एसडीओपी देवरी शशिकांत के मार्गदर्शन में हुई। अभियान में थाना सानौधा प्रभारी निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर सहित बालाराम छारी, मुलायम सिंह मरावी, शेषनारायण दुबे, राजेश पाण्डेय, विष्णु प्रसाद, पुरुषोत्तम दास, जगदीश, प्रवीण, देवेन्द्र और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!