सागर। 3 सितम्बर 2024 को फरियादी ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी नाबालिक बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बच्ची को बहला फुसला कर कहीं ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना विनायका में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वही एक अन्य फरियादी द्वारा 21 सितम्बर 25 को रिपोर्ट लेख कराई की उसकी नाबालिक बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं ले गया है फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना विनायका में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना विनायका की एक टीम गुजरात रवाना हुई जहां से अपराध क्रमांक 97/25 में अपहर्ता को जिला मोरबी गुजरात से आरोपी गोविंद सेन पिता सुंदरलाल सेन 31 वर्ष निवासी झीकनी बरोदिया थाना बांदरी जिला सागर के कब्जे से बरामद किया। पुलिस की इसी टीम द्वारा अपराध क्र. 93/24 में अपहर्ता को विधि उल्लंघन कर्ता बालक के कब्जे से जिला भुज गुजरात में दस्तयाब किया। अपराध क्र. 97/25 में आरोपी गोविंद सेन पिता सुंदरलाल सेन निवासी झीकनी बरोदिया थाना बांदरी को धारा 137 (2) इजाफा धारा 87, 65 (1) बीएनएस 4(2) 5एल/6 पोक्सो एक्ट में 19 नवम्बर 2025 को न्यायालय में पेश किया, जहां से आदेशानुसार आरोपी को उप जेल बंडा में निरुद्ध किया गया। साथ ही अपराध क्र. 93/25 में विधि उल्लंघन कर्ता बालक को किशोर न्याय बोर्ड सागर में पेश किया गया जहां धारा 137(2), इजाफा धारा,87, 64 (2) एम बीएनएस 5एल/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत न्यायालय के आदेश पर बालक को किशोर संप्रेषण गृह सागर में निरुद्ध कराया गया। उक्त कार्यवाही अति. पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, एसडीओपी बंडा प्रदीप वाल्मीकि का मार्गदर्शन प्राप्त रहा। कार्यवाही में थाना प्रभारी विनायका भूपेन्द्र विश्वकर्मा एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गुजरात से दो नाबालिक बच्चियों को खोज आरोपी और विधि उल्लंघन कर्ता बालक को किया गिरफ्तार
सागर। 3 सितम्बर 2024 को ...
[post_dates]

संपादक







