सागर : बीना-भोपाल रेलवे ट्रैक पर ग्राम रूपऊ के नजदीक दो अलग-अलग जगहों पर मानव शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। रेलवे कर्मचारियों ने जैसे ही शव देखे, तुरंत नई बस्ती पुलिस चौकी को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस दल शव वाहन चालक वीरेंद्र तिवारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया।
पहले शव के पास से एक रेल टिकट बरामद हुआ है, जिसमें एक मोबाइल नंबर दर्ज था। पुलिस ने उस नंबर पर कॉल कर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह चेन्नई का निवासी था। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है और वे सोमवार तक बीना पहुंचने वाले हैं, जिसके बाद मृतक की पूरी शिनाख्त की जाएगी। वहीं दूसरा शव थोड़ी दूरी पर पटरियों के पास ही मिला। अनुमान है कि यह शव करीब एक दिन पुराना है, क्योंकि उससे तेज दुर्गंध उठ रही थी। फिलहाल इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि दोनों व्यक्तियों की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई होगी, लेकिन असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।नई बस्ती पुलिस चौकी ने दोनों घटनाओं को लेकर मर्ग कायम कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारी आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द दोनों शवों की पहचान सुनिश्चित की जा सके और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।