महू। महू कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को गोमांस मिलने की सूचना के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक विवाह समारोह में पकने के लिए लाया गया करीब दो क्विंटल गोमांस पकड़ लिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में संगठन के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। मामला धीरे-धीरे इतना बढ़ा कि सिमरोल ब्रिज पर करीब सवा घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रही।
विवाह गार्डन में मिली गोमांस से भरी गाड़ी, युवक की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
सूचना मिलने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता सोमवार सुबह से ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। इसी दौरान एक वाहन गोमांस से भरे कट्टों के साथ खान कॉलोनी स्थित एक मैरिज गार्डन में पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेरकर तलाशी ली, जिसमें अलग-अलग बैगों में दो क्विंटल गोमांस पाया गया।
गोमांस लाने वाले युवक अयान को कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। कार्यकर्ताओं के अनुसार, मैरिज गार्डन में गोमांस पकाने की पूरी तैयारी पहले से ही की गई थी, जिसे देखकर उनका आक्रोश और बढ़ गया। हंगामे के दौरान गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।
पुलिस गोमांस जब्त कर ले जा रही थी, लेकिन ब्रिज पर ही रोककर जाम कर दिया रास्ता
मौके पर पहुंची पुलिस गोमांस को एक लोडिंग वाहन में भरकर थाने ले जाने लगी। लेकिन रास्ते में सिमरोल ब्रिज के पास बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोक लिया। उन्होंने गोमांस को सड़क पर उतारकर ब्रिज पर ही धरना शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रास्ता जाम कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महू कोतवाली क्षेत्र में गोमांस तस्करी अक्सर होती है, और कई बार सूचना देने के बावजूद मुख्य आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने मैरिज गार्डन संचालक पर मामला दर्ज करने, उद्यान को ध्वस्त करने और तस्करी में शामिल मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी।
पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात, मांगें मानने के आश्वासन के बाद खत्म किया जाम
स्थिति बिगड़ती देख एसडीओपी ललित सिकरवार, महू टीआई राहुल शर्मा, किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री, और बड़गोंदा टीआई प्रकाश वास्कले सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने बजरंग दल की मांगों के आधार पर मुख्य आरोपित की तलाश के लिए बंडा बस्ती में टीम भी रवाना की, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया और जाम हटाया।
इस पूरे घटनाक्रम के चलते करीब सवा घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।








