सागर : पानी से घिरे स्कूल में फंसे बच्चे, गांववालों ने ऐसे बचाई मासूम जिंदगियां जाने……
सागर। बीना के निवोदा गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हुई तेज बारिश ने स्कूल को तालाब में तब्दील कर दिया। लगातार हुई बरसात से परिसर में करीब एक फीट तक पानी भर गया, जिससे स्कूल भवन चारों ओर से पानी से घिर गया। हालात ऐसे बन गए कि करीब 40 बच्चे और शिक्षक स्कूल के भीतर ही फंसकर रह गए।
प्रधानाध्यापक दिव्या तिवारी ने तत्काल हालात को भांपते हुए स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकलवाया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी बच्चे या शिक्षक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, हालांकि बच्चों और अभिभावकों के बीच डर का माहौल बना रहा। बीआरसी महेंद्र सिंह जाट ने जानकारी दी कि भारी बारिश के चलते स्कूल में पानी घुस गया था, लेकिन स्टाफ की सतर्कता और गांव वालों के सहयोग से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले इसी तरह की स्थिति लहरावदा में भी बनी थी। इसी वजह से एसडीएम विजय डेहरिया ने हाल ही में सभी स्कूल प्रभारियों को बैठक लेकर सख्त हिदायत दी थी कि बारिश के दौरान किसी भी आपात हालात में तुरंत सजगता बरती जाए और राहत कार्य में देर न हो।