होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

सागर : पानी से घिरे स्कूल में फंसे बच्चे, गांववालों ने ऐसे बचाई मासूम जिंदगियां

सागर : पानी से घिरे ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

सागर : पानी से घिरे स्कूल में फंसे बच्चे, गांववालों ने ऐसे बचाई मासूम जिंदगियां जाने……

सागर। बीना के निवोदा गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हुई तेज बारिश ने स्कूल को तालाब में तब्दील कर दिया। लगातार हुई बरसात से परिसर में करीब एक फीट तक पानी भर गया, जिससे स्कूल भवन चारों ओर से पानी से घिर गया। हालात ऐसे बन गए कि करीब 40 बच्चे और शिक्षक स्कूल के भीतर ही फंसकर रह गए।

प्रधानाध्यापक दिव्या तिवारी ने तत्काल हालात को भांपते हुए स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकलवाया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी बच्चे या शिक्षक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, हालांकि बच्चों और अभिभावकों के बीच डर का माहौल बना रहा। बीआरसी महेंद्र सिंह जाट ने जानकारी दी कि भारी बारिश के चलते स्कूल में पानी घुस गया था, लेकिन स्टाफ की सतर्कता और गांव वालों के सहयोग से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले इसी तरह की स्थिति लहरावदा में भी बनी थी। इसी वजह से एसडीएम विजय डेहरिया ने हाल ही में सभी स्कूल प्रभारियों को बैठक लेकर सख्त हिदायत दी थी कि बारिश के दौरान किसी भी आपात हालात में तुरंत सजगता बरती जाए और राहत कार्य में देर न हो।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक
error: RNVLive Content is protected !!