सागर। संत रविदास वार्ड, बड़ा करीला, गली नंबर 3 के निवासियों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। सड़क और नाली निर्माण का कार्य जिसे फरवरी 2025 में कलेक्टर की जनसुनवाई में स्वीकृति मिली थी, नौ महीने बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं किया गया है। मप्र नव निर्माण मंच और स्थानीय नागरिकों ने बताया कि फरवरी में दिये गये आवेदन को मंजूरी मिलने के बाद उन्हें त्वरित कार्यवाही की आशा थी, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मंच लगातार नगर निगम एवं संबंधित विभागों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। निवासियों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति और टूटी फूटी नालियों के कारण जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। बारिश के बाद स्थिति और भी बदतर हो जाती है कीचड़ गड्ढे, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का बढ़ता खतरा क्षेत्रवासियों के लिये बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। जनसुनवाई का उद्देश्य त्वरित राहत देना होता है, लेकिन यहां तो स्वीकृति के बाद भी हमें 9 महीने से परेशान किया जा रहा है। हमारे बच्चों और बुजुर्गों को कीचड़ और गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। मंच ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेकर देरी के कारणों की जांच करें और जल्द से जल्द सड़क एवं नाली निर्माण कार्य शुरू करवाया जाये, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े। त्वरित कार्यवाही नहीं की गई, तो मप्र नव निर्माण मंच नगर निगम का घेराव करने को बाध्य होगा।
कलेक्टर जनसुनवाई में स्वीकृत कार्य 9 माह बाद भी लंबित,संत रविदास वार्ड, बड़ा करीला के निवासियों में गहरा रोष
सागर। संत रविदास वार्ड, बड़ा ...
[post_dates]

संपादक







