होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : खुरई की कृषि उपकरण फैक्ट्री में चोरी: मजदूर की बाइक लेकर फरार हुआ युवक, कैमरे में कैद हुई वारदात

सागर। खुरई शहरी थाना क्षेत्र के ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। खुरई शहरी थाना क्षेत्र के खिमलासा रोड पर स्थित एक कृषि उपकरण निर्माण फैक्ट्री में चोरी की वारदात सामने आई है। फैक्ट्री परिसर के भीतर से ही एक मजदूर की मोटरसाइकिल अज्ञात युवक चुरा ले गया। घटना दिनदहाड़े हुई और पूरी कार्रवाई फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।

मजदूर की रोज़ की तरह फैक्ट्री पहुंचकर काम शुरू किया

श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के रहने वाले माखन अहिरवार, पिता गौरेलाल अहिरवार, रोज की तरह शुक्रवार को जय बाबा जी कृषि उपकरण फैक्ट्री पहुंचे थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल—एमपी 15 एनई 6259—को फैक्ट्री के अंदर पार्क किया, लॉक लगाया और काम पर जुट गए।

दोपहर में जब वे किसी काम से बाहर निकले तो देखा कि जहां उन्होंने बाइक खड़ी की थी, वह जगह खाली थी। पहले उन्हें लगा कि शायद कोई साथी मजदूर ने बाइक को शिफ्ट कर दिया होगा, लेकिन आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि किसी को भी बाइक के बारे में जानकारी नहीं है।

सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध युवक

बाइक गायब होने की पुष्टि होते ही माखन अहिरवार ने इसकी सूचना शहरी थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम तुरंत फैक्ट्री पहुंची और परिसर का निरीक्षण किया।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक अज्ञात युवक फैक्ट्री के अंदर से बाइक निकालते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज की

शहरी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम अब सीसीटीवी में दिखे चेहरे के आधार पर युवक की पहचान करने में जुटी है, साथ ही आसपास के अन्य कैमरों और लोकेशन की भी जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि फुटेज काफी स्पष्ट है और उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!