होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर: टोल प्लाजा पर देर रात युवक को गोली मारी, आरोपी फरार; पुलिस जांच में जुटी

सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के गढ़ाकोटा रोड पर स्थित टोल प्लाजा के पास शनिवार और रविवार की दरमियानी रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक पर अज्ञातप्राय तरीके से गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पेट में गोली लगने से घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मैनेजर के फोन पर आया कॉल, फिर विवाद बढ़ा

फरियादी आशीष दुबे (33), निवासी गायत्री नगर मकरोनिया, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रात करीब 3 बजे टोल प्लाजा कार्यालय में बैठा था। उसी दौरान टोल प्लाजा मैनेजर रवि उपाध्याय के फोन पर राजेंद्र दुबे नामक व्यक्ति का कॉल आया।

राजेंद्र दुबे, जो मूल रूप से मड़देवरा (छतरपुर) का निवासी है और वर्तमान में मकरोनिया में रहता है, खुद को टोल प्लाजा का पार्टनर बताता है। कॉल पर उसने आशीष से बात कराई, और बातचीत के दौरान उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसने धमकी भरे अंदाज में कहा वहीं रुको, मैं आ रहा हूं।

कार में पहुंचा आरोपी, गोवंश वाहनों को न रोकने का दबाव

शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ ही देर बाद राजेंद्र दुबे अपनी कार से टोल प्लाजा की बाउंड्री के बाहर आया और अपने ड्राइवर के साथ अंदर पहुंचा। उसने आशीष को बाहर ले जाकर कहा कि गोवंश से भरी गाड़ियों को टोल पर न रोका करे, क्योंकि “टोल हमारा है।”

इसी बहस के दौरान स्थिति अचानक हिंसक हो गई। आशीष के मुताबिक, राजेंद्र ने उसी समय जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी, जो उसके पेट के बाईं तरफ जा लगी।

कर्मचारियों ने बचाया, आरोपी भागने में सफल

गोली चलते ही आशीष ने शोर मचाया, जिसके बाद टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। तब तक आरोपी फायर करता हुआ कार में बैठकर फरार हो चुका था। कर्मचारियों ने घायल आशीष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

सूचना पर सानौधा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आशीष दुबे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है और अब टोल प्लाजा के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना के हर पहलू की पुष्टि की जा सके तथा आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में घटना आपसी विवाद और दबाव बनाने की कोशिश का नतीजा प्रतीत हो रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!