सागर जिले के कलेक्टर कार्यालय परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने जमीन विवाद से परेशान होकर खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया और आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और हाथ में पकड़ी केरोसिन की बोतल छीन ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
किशनपुरा निवासी देवीसिंह पिता धीरज सिंह यादव मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी जमीन संबंधी शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनका आरोप है कि कई बार आवेदन देने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी गई।
जब जनसुनवाई में भी उनकी समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आक्रोश में आकर केरोसिन लेकर खुद पर डालने लगे। इससे पहले कि वे आग लगा पाते, पास खड़े पुलिस कर्मचारी तुरंत दौड़े और उन्हें पकड़कर शांत कराया।
चाचा के साथ चल रहा विवाद, मामला कोर्ट में लंबित
देवीसिंह ने बताया कि उनकी जमीन को लेकर उनके चाचा कृष्ण मुरारी यादव के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह मामला वर्तमान में सिविल कोर्ट में विचाराधीन है।
युवक का कहना है कि कोर्ट में मामला होने के बावजूद उसे लगातार परेशान किया जा रहा है, और नरयावली थाना भी उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी मानसिक तनाव और उपेक्षा की वजह से वह आत्मदाह जैसा कदम उठाने पर मजबूर हुआ।
अधिकारियों ने सुनी शिकायत, जल्द समाधान का आश्वासन
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने देवीसिंह की शिकायत विस्तार से सुनी और उन्हें नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
पुलिस ने भी युवक को समझाइश देते हुए आश्वासन दिया कि उसके मामले की जांच कर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।








