सागर : मालथौन / बारिश के मौसम में बिजली के खंभों और उनसे जुड़े उपकरण कितने जानलेवा साबित हो सकते हैं, इसका दर्दनाक उदाहरण मालथौन थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव में देखने को मिला। यहाँ एक मासूम बालक की जिंदगी महज एक लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आकर खत्म हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मालथौन विद्युत वितरण केंद्र के अधीन आने वाले रोड़ा गांव में रहने वाला 14 वर्षीय ऋषिराज राजपूत, पिता रामगोपाल, अपने घर के पास ही खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते-खेलते गांव में लगे एक बिजली के पोल के पास पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पोल को सहारा देने के लिए लगाए गए स्टे तार में करंट दौड़ रहा था, जिसे मासूम ऋषिराज ने अनजाने में छू लिया।
जैसे ही उसने तार पकड़ा, तेज करंट से वह बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे उसे करंट से अलग किया और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
गांव के लोगों का कहना है कि बरसात के समय में बिजली के तारों और खंभों से करंट दौड़ने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा समय रहते इन्हें दुरुस्त नहीं कराया जाता, जिससे इस तरह की घटनाएं घट रही हैं।
इधर सूचना मिलने के बाद मालथौन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे का अंतिम संस्कार परिजनों को शव सौंपने के बाद किया गया।यह हादसा पूरे गांव के लिए एक बड़ी सीख छोड़ गया है कि बारिश के दिनों में बिजली के खंभों, तारों और खुले उपकरणों से दूरी बनाकर रखना ही सुरक्षित है, वरना एक छोटी सी चूक भी जान ले सकती है।