होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

विद्युत खंभे में लगे तार से फैला करंट, चपेट में आया 14 साल का लड़का हुई मौत

 सागर : मालथौन / बारिश ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

 सागर : मालथौन / बारिश के मौसम में बिजली के खंभों और उनसे जुड़े उपकरण कितने जानलेवा साबित हो सकते हैं, इसका दर्दनाक उदाहरण मालथौन थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव में देखने को मिला। यहाँ एक मासूम बालक की जिंदगी महज एक लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आकर खत्म हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मालथौन विद्युत वितरण केंद्र के अधीन आने वाले रोड़ा गांव में रहने वाला 14 वर्षीय ऋषिराज राजपूत, पिता रामगोपाल, अपने घर के पास ही खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते-खेलते गांव में लगे एक बिजली के पोल के पास पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पोल को सहारा देने के लिए लगाए गए स्टे तार में करंट दौड़ रहा था, जिसे मासूम ऋषिराज ने अनजाने में छू लिया।

जैसे ही उसने तार पकड़ा, तेज करंट से वह बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे उसे करंट से अलग किया और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

गांव के लोगों का कहना है कि बरसात के समय में बिजली के तारों और खंभों से करंट दौड़ने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा समय रहते इन्हें दुरुस्त नहीं कराया जाता, जिससे इस तरह की घटनाएं घट रही हैं।

इधर सूचना मिलने के बाद मालथौन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे का अंतिम संस्कार परिजनों को शव सौंपने के बाद किया गया।यह हादसा पूरे गांव के लिए एक बड़ी सीख छोड़ गया है कि बारिश के दिनों में बिजली के खंभों, तारों और खुले उपकरणों से दूरी बनाकर रखना ही सुरक्षित है, वरना एक छोटी सी चूक भी जान ले सकती है।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक
error: RNVLive Content is protected !!