होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : भोपाल रोड पर ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में, पुलिस कर रही गहन पूछताछ

सागर : शहर के मोतीनगर ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर : शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल रोड पर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सड़क पर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि ऑटो चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।

घटना रात करीब 12:15 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कृषि मंडी क्षेत्र निवासी शमीम खान के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चालक था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। झगड़े के दौरान शमीम को चाकू से गोद दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शमीम को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने सोमवार दोपहर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी एकत्रित किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।

शहर से लगे हुए क्षेत्र में इस वारदात के बाद से आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पृष्ठभूमि और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

इस दर्दनाक वारदात ने एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के वक्त बढ़ती आपराधिक घटनाएं न केवल आम लोगों के लिए खतरा बनती जा रही हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!