गुलाबी कार में अंग्रेजी शराब की तस्करी, बंडा पुलिस ने किए तीन गिरफ्तार !
सागर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। इसी क्रम में बंडा थाना क्षेत्र की बरा चौकी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को बरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से खबर मिली कि एक गुलाबी रंग की कार (क्रमांक एमपी 15 सीए 0857) में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरकर सिंग्रावन विजयपुरा से कंदवा की ओर भेजी जा रही है। सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी ने तुरंत टीम के साथ घेराबंदी की योजना बनाई।
शक के दायरे में आई कार को रोकने से पहले पुलिस ने राहगीर गवाहों को मौके पर बुलाकर कार्रवाई को पुख्ता किया। घेराबंदी कर जब वाहन को रोका गया तो उसमें तीन युवक बैठे मिले। पूछताछ में उनकी पहचान अंकित सिंह ठाकुर, अजयपाल उर्फ कलू ठाकुर (दोनों कर्रापुर निवासी) और प्रशांत विश्वकर्मा (निवासी सनमति नगर, कर्रापुर थाना बहेरिया) के रूप में हुई।
जांच के दौरान जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की कुल 47 पाव अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर यह करीब 8.460 लीटर शराब निकली, जिसकी कीमत लगभग 11,750 रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तीनों युवकों से जब शराब रखने और ले जाने से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई वैध अनुमति नहीं दिखा सके।
पुलिस ने आरोपियों से न सिर्फ शराब जब्त की, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल की गई गुलाबी रंग की मारुति सुजुकी जेन स्टीलो कार (अनुमानित कीमत 80 हजार रुपये) भी कब्जे में ली। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।
इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय के साथ आरक्षक सतवंत सिंह और पुष्पेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।