EOW की बड़ी कार्रवाई: MP के एक अपर तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार
देवास। जिले के तहसील कार्यालय में शुक्रवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा। अधिकारी पर तीन अलग-अलग भूमि प्रकरणों के निपटारे के बदले रुपए मांगने का आरोप है।
किसान की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, किसान ताराचंद पटेल, निवासी नागोरा, अपनी जमीन संबंधी मामलों के निराकरण के लिए लंबे समय से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान अपर तहसीलदार ने कार्य करने के एवज में उससे अवैध धनराशि की मांग की। किसान ने इस दबाव के बाद पैसे देने का निश्चय तो कर लिया, लेकिन उसने मामले की शिकायत 27 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू उज्जैन से कर दी।
तय हुई 15 हजार रुपए की रिश्वत
जांच टीम ने शिकायत की पुष्टि की और पूरे मामले को ट्रैप करने की योजना बनाई। शुक्रवार को तय रकम 15 हजार रुपए की अदायगी के दौरान EOW टीम पहले से ही तहसील परिसर में मौजूद थी। जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू ने कार्यालय से संबंधित दस्तावेज और बातचीत के साक्ष्य भी अपने कब्जे में लिए हैं। आरोपी अधिकारी को आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच एजेंसी अब यह भी पता लगा रही है कि क्या इसी तरह के अन्य मामले भी उनसे जुड़े हुए हैं।
यह कार्रवाई प्रशासनिक तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख का संकेत देती है और सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।








