होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

युवती को बंधक बनाकर मारपीट और निकाह का दबाव के आरोप , पार्षद नईम खान को भाजपा ने थमाया नोटिस

युवती को बंधक बनाकर मारपीट ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

युवती को बंधक बनाकर मारपीट और निकाह का दबाव के आरोप , पार्षद नईम खान को भाजपा ने थमाया नोटिस

सागर। कैंट थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवती ने भाजपा पार्षद नईम खान (लाजपतपुरा वार्ड) पर गंभीर आरोप लगाए थे। युवती का कहना है कि पार्षद ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की और जबरन निकाह करने का दबाव भी बनाया। पीड़िता ने इस संबंध में सीधे एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया।

भाजपा ने लिया संज्ञान

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सागर जिला इकाई ने सख्ती दिखाते हुए पार्षद नईम खान को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सोमवार शाम 5 बजे यह नोटिस जारी किया, जिसमें साफ लिखा है कि महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों से पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

नोटिस में उल्लेख किया गया है कि ऐसे आरोप भाजपा की रीति-नीति, आचार-विचार और अनुशासन के विपरीत हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि पार्टी इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

दो दिन में देना होगा जवाब

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी द्वारा जारी नोटिस में पार्षद नईम खान से कहा गया है कि वे पत्र प्राप्ति के दो दिन के भीतर पार्टी के सामने स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें और लिखित में स्पष्टीकरण दें। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि वे संतोषजनक जवाब देने में असफल रहते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

प्रतिलिपि उच्च पदाधिकारियों को भी भेजी गई

इस नोटिस की प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, संभाग प्रभारी सागर मुकेश चतुर्वेदी और जिला प्रभारी सागर श्याम सुंदर शर्मा को भी भेजी गई है।

इस घटनाक्रम से साफ है कि भाजपा संगठन आरोपों को गंभीरता से ले रहा है और पार्षद के भविष्य पर पार्टी का फैसला उनके स्पष्टीकरण पर निर्भर करेगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!