बीना (सागर)। दीपावली के एक दिन पहले बीना थाना क्षेत्र के मुड़िया नायक गांव में पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक चले संघर्ष में दोनों ओर से पथराव और मारपीट होती रही, जिससे 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, पुरुष और नाबालिग बच्चे तक शामिल हैं।
ग्रामीणों का आरोप पुलिस चौकी पर ताला मिला
घटना की शुरुआत दोपहर करीब 3 बजे हुई और शाम साढ़े चार बजे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। जब ग्रामीणों ने विवाद की सूचना देने के लिए नई बस्ती पुलिस चौकी पहुंचने की कोशिश की, तो चौकी पर ताला लटका मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिससे हंगामे की स्थिति और बढ़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन टीमों को मौके पर पहुंचने में लगभग एक घंटे की देरी हुई, जिससे कई घायलों की हालत बिगड़ गई।
घटना में दोनों पक्षों के अनेक लोग घायल
संघर्ष में पहला पक्ष से गुनगुन (12), गरिमा (11), रीना (40), आकाश (18), अरविंद (44), मिथुन (32), संतोष (45), गगन (19), अभय प्रताप (15), आरती (35), अरुण (23), रानी (20), राज (21) और अमन (16) घायल हुए। इस पक्ष में कुल 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच महिलाएं, सात पुरुष और दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं।दूसरे पक्ष से पर्वत (31), भैया राम (30), विमला (65), संजू (30), वर्षा (20), महक (15), सविता (45), बबलू (45), अतुल (27) और अर्जुन (15) घायल हुए हैं। इस पक्ष में कुल 10 लोग जख्मी हुए — जिनमें तीन महिलाएं, पांच पुरुष और दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं।
गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया
चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल भैया लाल, संजू, विमला, मोनू, आरती, पर्वत और वृंदावन को प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज बीना के सरकारी अस्पताल में जारी है। वहीं, ग्रामीणों ने अस्पताल में अव्यवस्था और सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि एक बिस्तर पर दो-दो मरीजों को भर्ती किया गया और दवाओं के साथ प्राथमिक इलाज की कमी साफ नजर आई।
पुलिस ने दर्ज की दोनों पक्षों की शिकायतें
घटना की सूचना मिलते ही देरी से पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हिंसक झड़प हुई, और मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।








