जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपने ही बड़े भाई और भाभी की बीच सड़क पर चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के पीछे जमीन और संपत्ति विवाद मुख्य कारण बताया जा रहा है।
सड़क पर हुआ खूनखराबा, दो लोगों की मौके पर मौत
घटना घमापुर थाना क्षेत्र के बल्दी कोरी दफाई इलाके की है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आरोपी बबलू चौधरी ने पहले अपने भाई संजय चौधरी पर चाकू से हमला किया और फिर उसकी पत्नी बबीता पर भी एक के बाद एक वार कर दिए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
घमापुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को खुद मौके पर पहुंचीं और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पैतृक जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, संजय और बबलू अपने पैतृक मकान को दो हिस्सों में बांट रहे थे। इसी मकान के पीछे उनके दादा रामलाल की जमीन भी थी। इस जमीन पर संजय ने कुछ समय पहले एक नया मकान बना लिया था। बबलू का कहना था कि उस जमीन पर उसका भी हक है।
इसी मुद्दे को लेकर पिछले एक महीने से दोनों भाइयों के बीच तनाव बना हुआ था। कई बार झगड़े और कहासुनी भी हो चुकी थी। पड़ोसी कई बार बीच-बचाव करते रहे, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था।
घर बुलाकर किया हमला, फिर भाभी पर टूट पड़ा आरोपी
शुक्रवार को गुस्से में बबलू हाथ में चाकू लेकर संजय के घर पहुंचा। वह बाहर खड़ा होकर गालियां देने लगा और भाई को बाहर बुलाया। जैसे ही संजय घर से बाहर आया, बबलू ने अचानक उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
संजय के गिरते ही बबलू घर के अंदर घुसा और भाभी बबीता पर भी एक के बाद एक कई चाकू से वार कर दिए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी चाकू लहराते हुए फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि मृतक संजय चौधरी नमकीन का व्यवसाय करता था, जबकि आरोपी बबलू मजदूरी का काम करता है।
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। घटना के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं।
अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पारिवारिक विवाद बना दो मौतों की वजह
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच कभी बहुत घनिष्ठ रिश्ते थे, लेकिन संपत्ति बंटवारे के बाद मतभेद बढ़ते गए। बार-बार के झगड़ों ने अंततः एक दोहरे हत्याकांड का रूप ले लिया।
पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि क्या हत्या की कोई और वजह भी थी या यह पूरी तरह संपत्ति विवाद से जुड़ा मामला है।








