सागर में हनुमान मंदिर से टकराई बस, मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त,हनुमान प्रतिमा सुरक्षित, एक बच्ची की मौत…..
सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के सागर -दमोह मार्ग बरपानी पुराई की तलाई के पास शुक्रवार सुबह करीब पाँच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित हनुमान मंदिर से जा टकराई।
तेज़ रफ़्तार बस की टक्कर से मंदिर, प्रतीक्षालय (शेड) और पास का एक बेरी का पेड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
इस हादसे में सबसे आश्चर्यजनक दृश्य यह रहा कि मंदिर की दीवारें और छत पूरी तरह ढह जाने के बावजूद हनुमान जी की मूर्ति अपने स्थान से टस से मस नहीं हुई सुरक्षित है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास सबकुछ मिट गया, लेकिन बजरंगबली की मूर्ति को खरोंच तक नहीं आई।
स्थानीय लोगों ने इसे हनुमान जी का चमत्कार बताया। उनका कहना है कि भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा की और बड़ी जनहानि होने से बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचा और राहत कार्य शुरू किया।
इस दर्दनाक घटना ने जहाँ एक ओर पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया, वहीं मूर्ति के अक्षुण्ण रहने की खबर से लोगों की आस्था और विश्वास और भी प्रगाढ़ हो गया है।








