सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के झिला गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास एक खेत में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की पहचान 33 वर्षीय पंचम सिंह खंगार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से झिला गांव का निवासी था और इंदौर में मजदूरी करता था। दीपावली की छुट्टी पर वह कुछ दिनों के लिए अपने घर आया हुआ था।स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात तक पंचम को गांव में देखा गया था। उसके भाई के अनुसार, वह रात करीब 10 बजे तक घर के पास मौजूद था, इसके बाद अचानक लापता हो गया। अगली सुबह गांव वालों ने सूचना दी कि बटयाबदा रोड के पास खेत में एक शव पड़ा हुआ है। जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि वह पंचम ही था। उसके शरीर पर चोट के निशान मौजूद थे और गले पर दबाव या रस्सी जैसे निशान भी दिखाई दे रहे थे, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि पंचम को जुआ खेलने की आदत थी और वह अक्सर आसपास के लोगों के साथ ताश खेलता था। परिवार का संदेह है कि किसी विवाद या जीत-हार को लेकर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस ने की जांच शुरू, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि मृत शरीर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, इसलिए मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पंचम सिंह के शव का पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।








