सागर में शिव मंदिर में तोड़फोड़ से तनाव, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, आरोपी हिरासत में
सागर। शहर के सदर क्षेत्र में स्थित महाकाल शिव मंदिर में सोमवार को हुई तोड़फोड़ की घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। मंदिर परिसर में एक व्यक्ति द्वारा शिवलिंग और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। शाम होते-होते बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
भीड़ इकट्ठा, चक्काजाम की स्थिति
घटना की खबर फैलने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और देखते-देखते वहां भीड़ बढ़ने लगी। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए रास्ता रोकने जैसी स्थिति बना दी। नारेबाजी और विरोध के बीच तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने संभाली स्थिति, अतिक्रमण हटाया गया
प्रदर्शनकारियों ने न केवल आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की, बल्कि मंदिर परिसर के आसपास लगे अतिक्रमण को हटाने की भी बात रखी। स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस ने नगरपालिका प्रशासन से संपर्क किया। इसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और मंदिर के पास लगे अतिक्रमणकारी दुकानों का सामान हटाकर कार्रवाई की। यह कदम उठाए जाने के बाद भीड़ धीरे-धीरे शांत होने लगी।
आरोपी हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पहचान वासिद नाम से हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी ने झांसी बस स्टैंड के पास स्थित महाकाल मंदिर में प्रवेश कर शिवलिंग और अन्य मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कैंट थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
क्षेत्र में शांति, पुलिस सतर्क
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है, हालांकि सतर्कता के तौर पर पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।








