मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रानापुर थाना क्षेत्र के पाड़लवा गांव में एक युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी पर हमला कर उसका नाक का हिस्सा ब्लेड से काट दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हमले के बाद आरोपी पति स्वयं अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन पुलिस ने थोड़ी देर बाद उसे हिरासत में ले लिया।
गुजरात से लौटने के बाद हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय राकेश और उसकी 22 वर्षीय पत्नी गीता मजदूरी करने के लिए गुजरात के संतरामपुर में रह रहे थे। मंगलवार को दोनों अपने गांव लौटे थे। शाम करीब 4:30 बजे राकेश नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी से बहस शुरू कर दी।पुलिस के अनुसार, पति पत्नी के किसी अन्य युवक से बातचीत करने पर नाराज था। इसी बात को लेकर लौटते समय से ही दोनों में तनाव था।
तलाक दूंगा कहकर किया हमला, ब्लेड और डंडे दोनों का इस्तेमाल
पीड़िता गीता ने बयान में बताया कि घर के रास्ते में पति उसे तलाक देने की बात कह रहा था और घर पहुंचते ही वह हिंसक हो गया। पहले उसने डंडे से पीटा और फिर कहीं से ब्लेड लाकर उसकी नाक पर वार कर दिया।
हमले में गीता की नाक का आगे का हिस्सा कटकर अलग हो गया। हाथ पर भी कई कट आए हैं।
गीता ने कहा, मैंने भी गुस्से में कहा था कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना। इसके बाद उसने मुझे बेरहमी से पीटा और नाक काट दी।
नाक का हिस्सा नहीं मिला, जानवरों द्वारा खाए जाने की आशंका
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो नाक का कट हुआ हिस्सा नहीं मिला।
एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि घटना के समय घर में और भी लोग मौजूद थे, और प्रारंभिक जांच में पता चला कि कटा हिस्सा संभवतः आसपास घूमने वाले जानवरों द्वारा खा लिया गया।
आरोपी राकेश पिता डोंगर सिंह बिलवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
स्थिति गंभीर, प्लास्टिक सर्जरी जरूरी लेकिन परिजन नहीं ले जा रहे
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एम.एल. मालवीय ने बताया कि पीड़िता की नाक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और त्वचा तक नहीं बची है।
उन्हें बेहतर इलाज और प्लास्टिक सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, लेकिन परिजनों ने अब तक उसे वहां नहीं ले जाया है।
झाबुआ की इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर सामने लाई है। मामूली विवाद से शुरू हुआ तनाव इस कदर बढ़ा कि पति ने पत्नी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता का इलाज जारी है।








